Top 3 Best Laptop Under 50,000

Top 3 Best Laptop Under 50,000

First Laptop Under 50,000 is ASUS Vivobook 15 :

 

First Laptop Under 50,000 is ASUS Vivobook 15 :

 

एसुस वीवोबुक में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Intel Core i5 12th Gen हे और डिस्प्ले की बात करें तो 15.6 फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल जाती है

इसमें 8GB रैम और 512 जीबी एसडी विंडो 11 हम ऑफिस 2021 मिल जाएगा।

इसके Weight की बात करें तो इसमें 1.7 क का वेट है।

इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे आराम से चल जाएगी।

यह एक लो बजट लैपटॉप है जो एसुस दे रहा है इसकी प्राइस की बात करें तो 46,999 प्राइस है

इस लैपटॉप में आप आराम से कोडिंग डेवलपिंग वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग ओपन ऑफिस एमएस एक्सल जैसे सॉफ्टवेयर चला सकते हैं इसके साथ-साथ आपको 2GB का इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिल जाता है।

यह लैपटॉप वर्किंग प्रोफेशनल स्टूडेंट या स्टडी रिलेटेड कोई भी व्यक्ति उसे कर सकता है।

Secound Laptop Under 50,000 is Lenovo IdeaPad Gaming 3 :

 

Secound Laptop Under 50,000 is Lenovo IdeaPad Gaming 3 :

 

हमारी लिस्ट का सेकंड लैपटॉप है लेनेवो आईपैड गेमिंग 3 लैपटॉप या लैपटॉप में प्रोसेसर i5 11 Gen देखने को मिलता है।

इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 15.6 इंचेज की फुल एचडी प्लस की आईपीएस पैनल डिस्प्ले देखने को मिलती है।

और साथ मैं 8GB और 512 जीबी एसडी स्टोरेज मिलता है और ग्राफिक कार्ड के बात करें तो इसमें 4GB का इन मीडिया सिटी एक्स 1650 120Hz का मिलता है।

इसमें आपको Windows 11 का लाइसेंस मिलता है ।

इसकी वेट की बात करें तो 2.25 Kg weight है।

इसको एक बार चार्ज करने पर उसकी बैटरी एवरेज 6 घंटे और मिनिमम 7 घंटे की बैटरी मिलती हैं।

Price : 46,990

Third Laptop Under 50,000 is HP Laptop 15 :

 

Third Laptop Under 50,000 is HP Laptop 15 :

 

हमारी लिस्ट का आखिरी लैपटॉप है एचपी लैपटॉप 15 यह लैपटॉप में प्रोसेसर की बात करें तो 12th Gen i3 प्रोसेसर मिलता है और डिस्प्ले की बात करें तो 15.6 इंचेज की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है।

इसमें आपको 8GB ddr4 की रैम देखने को मिल जाती है और स्टोरेज की बात करें तो 512 जीबी का ssd देखने को मिलती है।

और इसके साथ में इंटेल का इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड भी मिलता है और इसमें डुएल स्पीकर भी मिलते हैं आपको।

इसमें विंडोज 11 एमएसओ 2021 मिलता है यह लैपटॉप सिल्वर कलर में आता है इसके वेट की बात कर तो 1.69 kg इसका weight है।

आपको इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई के सपोर्ट भी मिलता है और ऑडियो जैक की बात करें तो आप इसमें हेडफोन और स्पीकर भी लगा सकते हैं।

 

Also Read This Blogs Now !

Also Read This Blogs :  Volkswagen Taigun पर 1.46 लाख रुपए का महा डिस्काउंट, जानो कैसे मिलेगा ?

Also Read This Blogs : List of Upcoming December 2023 OTT Release देखे यहाँ कौन सी है वह लिस्ट ?

Also Read This Blogs : Manipur firing incident घटना के बाद 13 शव बरामद किये

Also Read This Blogs  : Update of Kawasaki w175 अपने गजब के लुक के साथ मचा रही है तहलका ,क्या है प्राइस ?

Also Read This Blogs : Animal Box Office Collection of 1 Week कितना है ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *